साप्ताहिक प्रश्नमाला 03
(19 अक्टूबर - 25 अक्टूबर)
Q.1. निर्वाचन आयोग द्वारा आपराधिक पुर्ववृत्तों (criminal antecedents) के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
आपराधिक पुर्ववृत्त के प्रचार करने का दायित्व केवल राजनीतिक दलों पर हैं।
इस प्रकार के दायित्व निर्विरोध विजयी होने वाले उम्मीदवारों के लिए नही हैं।
आपराधिक पूर्ववृत्तों का विवरण तीन बार अखबारों और टेलीविजन में प्रकाशित किया जाएगा।
राजनीतिक दल अपनी वेबसाइट पर अन्य उम्मीदवारों की तुलना में ऐसे व्यक्तियों को प्राथमिकता का कारण भी प्रकाशित करेंगे।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A). केवल 1 और 2
(B). केवल 1 और 3
(C). केवल 2 और 4
(D). केवल 3 और 4
Q.2. निम्न में से कौन-से अधिनियमों से राष्ट्रीय हरित अधिकरण को शक्तियां प्राप्त होती हैं?
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972
जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974
वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980
वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम,
पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
लोक दायित्व बीमा अधिनियम, 1991
जैव-विविधता अधिनियम, 2002
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(A). केवल 1,2,3,4,5 और 6
(B). केवल 2,3,4,5,6 और 7
(C). केवल 1, 3,4,5 और 6
(D). केवल 2,3,4 और 5
Q.3. सुर्ख़ियों में रहने वाले ‘बुलढाणा पैटर्न’ और ‘तमस्वदा पैटर्न’ का संबंध किससे हैं?
(A). महाराष्ट्र में प्रचलित जल संरक्षण की प्रणालियां
(B). महाराष्ट्र में प्रचलित शून्य बजट कृषि की प्रणालियां
(C). कर्नाटक में प्रचलित जल संरक्षण की प्रणालियां
(D). कर्नाटक में प्रचलित शून्य बजट कृषि की प्रणालियां
Q.4. हींग की खेती के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
हींग की खेती भारत में नहीं की जाती है तथा भारत द्वारा इसे आयात किया जाता है।
इसके बागान अपने विकास के लिए ठंडी और शुष्क परिस्थितियों को प्राथमिकता प्रदान करते है।
भारत में पहली बार लाहौल-स्फीति में इसकी खेती शुरू की गई है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A). केवल 1 और 2
(B). केवल 1 और 3
(C). केवल 2 और 3
(D). केवल 1, 2 और 3
Q.5. अनुबंध खेती के संदर्भ में अधिसूचित नियमों के सन्दर्भ में कौन-सा/से कथन सही नही है/हैं?
मौखिक समझौतों को मान्यता नहीं है।
किसी भी प्रकार के विवादों का निपटान उप-विभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा अपने विवेक से किया जाएगा।
कृषि समझौते में न्यूनतम गारंटी मूल्य को निर्दिष्ट किया जाना चाहिए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A). केवल 1 और 2
(B). केवल 1 और 3
(C). केवल 2 और 3
(D). केवल 1,2 और 3
Q.6. भारत और सयुंक्त राज्य अमेरिका के मध्य हस्ताक्षरित समझौतों का कालानुक्रम हैं
बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौता (BECA)
लॉजिस्टिक एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (LEMOA)
संचार संगतता एवं सुरक्षा समझौता (COMCASA)
सैन्य सूचना की सामान्य सुरक्षा समझौता (GSOMIA)
नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए?
(A). 1-3-2-4
(B). 4-2-3-1
(C). 4-3-2-1
(D). 1-2-3-4
Q.7. शून्यकाल के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
सत्र के दौरान हर दिन शून्यकाल होना अनिवार्य नहीं है।
इस दौरान मामलों को उठाने के लिए दैनिक सत्र शुरू होने से पहले अध्यक्ष को नोटिस देने की आवश्यकता होती है।
प्रश्नकाल के विपरीत यह प्रक्रिया के नियमों में उल्लिखित नहीं है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
(A). केवल 1 और 2
(B). केवल 1 और 3
(C). केवल 2 और 3
(D). केवल 1,2 और 3
Ans. 1. (D)
राजनीति को अपराधीकरण से मुक्त करने के लिए निर्वाचन आयोग ने नियम अधिसूचित किए हैं कि उम्मीदवारों के साथ-साथ राजनीतिक दल द्वारा दागी उम्मीदवारों के आपराधिक पुर्ववृत्तों का विवरण तीन बार अखबारों और टेलीविजन में प्रकाशित किया जाएगा।
राजनीतिक दल अपनी वेबसाइट पर अन्य उम्मीदवारों की तुलना में ऐसे व्यक्तियों को प्राथमिकता का कारण भी प्रकाशित करेंगे।
यह दायित्व निर्विरोध विजयी होने वाले उम्मीदवारों पर भी लागू होगा। इससे मतदाताओं को अधिक सूचित निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।
Ans. 2. (B)
राष्ट्रीय हरित अधिकरण के पास ऐसे सभी सिविल मामलों पर अधिकारिता प्राप्त है, जिसमें पर्यावरण से संबंधित कोई महत्वपूर्ण प्रश्न निहित होता हैं।
यह निम्न कानूनों से शक्तियां प्राप्त करता हैं:
जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) अधिनियम, 1974
जल (प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण) उपकर अधिनियम, 1977
वन (संरक्षण) अधिनियम, 1980
वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम,
पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986
लोक दायित्व बीमा अधिनियम, 1991
जैव-विविधता अधिनियम, 2002
Ans. 3. (A)
‘बुलढाणा पैटर्न’ और ‘तमस्वदा पैटर्न’ महाराष्ट्र में प्रचलित जल संरक्षण की प्रणालियां हैं। इनके तहत प्राकृतिक जल निकायों की जल संग्रहण क्षमता को बढ़ाने के लिए जल संचयन, संरक्षण और भूजल पुनर्भरण कार्य को वरीयता प्रदान की जाती है।
Ans. 4. (D)
वर्तमान में हींग की खेती भारत में नहीं की जाती है तथा भारत द्वारा इसे अफगानिस्तान, ईरान और उज्बेकिस्तान से आयात किया जाता है। हाल ही में CSIR ने पहली बार लाहौल-स्फीति क्षेत्र में इसकी खेती शुरू की है। इसके बागान अपने विकास के लिए ठंडी और शुष्क परिस्थितियों को प्राथमिकता प्रदान करते है। भारत में इसके पौधे की रोपण सामग्री का अभाव इसकी खेती में मुख्य अड़चन थी।
Ans. 5. (B)
अनुबंध खेती में मौखिक समझौतों को मान्यता नहीं दी गई है। समझौतों की अवधि अधिकतम पांच वर्ष हैं, हालांकि कुछ मामलों में एक एकल उत्पादन चक्र पांच वर्ष से अधिक समय तक चल सकता है।
किसी भी प्रकार के विवादों का निपटान उप-विभागीय मजिस्ट्रेट द्वारा दोनों पक्षों के समान प्रतिनिधित्व वाले सुलह बोर्ड का गठन करके किया जाएगा।
उत्पादन को कृषि समझौते में तय की गई कीमत पर खरीदा जाना चाहिए। मूल्य को बाजार मूल्य से जोड़ा जा सकता है और ऐसे मामले में, न्यूनतम गारंटी मूल्य निर्दिष्ट किया जाना चाहिए।
राज्य सरकारों को किसानों के भुगतान के प्रकार और तरीके; पंजीकरण प्राधिकरण का गठन, संरचना, शक्तियां और कार्य; पंजीकरण और किसी भी अन्य मामले के लिए प्रक्रिया जैसे मामलों पर नियमों को लागू करने का अधिकार है।
Ans. 6. (B)
भारत और सयुंक्त राज्य अमेरिका के मध्य हस्ताक्षरित समझौतों का कालानुक्रम इस प्रकार हैं:
सैन्य सूचना की सामान्य सुरक्षा समझौता (GSOMIA), 2002
लॉजिस्टिक एक्सचेंज मेमोरेंडम ऑफ एग्रीमेंट (LEMOA),2016
संचार संगतता एवं सुरक्षा समझौता (COMCASA), 2018
बुनियादी विनिमय और सहयोग समझौता (BECA), proposed in 2020
Ans.7. (D)
प्रश्नकाल के तुरंत बाद के समय को "शून्यकाल" के रूप में जाना जाता है। आमतौर पर, यह दोपहर 12 बजे से शुरू होता है। इस दौरान मामलों को उठाने के इच्छुक सदस्यों को दैनिक सत्र शुरू होने से पहले अध्यक्ष को नोटिस देने की आवश्यकता होती है।
शून्यकाल एक भारतीय संसदीय नवाचार है और प्रश्नकाल के विपरीत यह प्रक्रिया के नियमों में उल्लिखित नहीं है। शून्य काल वर्ष 1962 से अस्तित्व में है। सत्र के दौरान हर दिन शून्यकाल होना अनिवार्य नहीं है।